धौलपुर। जिले के हांसई गांव में मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण और कीचड़ की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के जरिए ग्रामीणों ने समस्या का समाधान करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मुख्य मार्ग की स्थिति बेहद खराब है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है, जो कीचड़ में फिसलकर चोटिल हो जाते हैं। इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। साथ ही कीचड़ की वजह से आए दिन संक्रामक बीमारियां भी फैल रही हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराया गया है। जिसके दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोग इस समस्या के समाधान में बांधा भी उत्पन्न कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि वे इस गंभीर समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाएं, ताकि बच्चों की शिक्षा और ग्रामीणों के दैनिक जीवन पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव को रोका जा सके। जिला कलेक्टर से मुलाकात करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।