सीकर। जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया। चोर मकान के ताले तोड़कर जेवरात सहित अन्य सामान चुराकर ले गए। परिवार को सूचना मिलने के बाद परिवार गांव पहुंचा। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीकर के दांतारामगढ़ पुलिस थाने में हंसराज खींची ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह और उसका परिवार जयपुर में रहता है। उनके पिता ओमप्रकाश का कांकरा गांव में मकान है। जहां हंसराज के माता और पिता आते-जाते रहते हैं। 26 जनवरी की सुबह हंसराज के अंकल सुभाष ने हंसराज को कॉल किया और कहा कि गांव के घर के ताले टूटे हुए हैं।
सूचना मिलने के बाद हंसराज और उसका भाई जयपुर से बाइक लेकर अपने गांव आ गए। जहां उन्होंने देखा कि घर में अलमारी, एक संदूक को तोड़ा गया है। इन दोनों का सामान बाहर बिखरा हुआ था। इसके बाद जब हंसराज की मां वहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि घर से 3 सोने की चेन,3 सोने की अंगूठी,दो सोने के ब्रेसलेट,25 तौला चांदी, तीन 20 की और दो 10 के नोटों की गड्डी भी गायब मिली। इसके अलावा घर से कुछ अन्य नोट भी गायब थे। परिवार के अनुसार उनके घर से 6 लाख से ज्यादा रुपए का सामान चोरी हो गया। अब फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया है।
परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि गांव के नजदीक ही नागौर और जयपुर जिले का बॉर्डर लगता है। ऐसे में यहां पुलिस चौकी स्थापित की जाए। जिससे कि भविष्य में ऐसी वारदातों की पुनरावृत्ति ना हो।