राजाखेड़ा। धौलपुर के राजाखेड़ा में कार और बाइक की टक्कर में चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई। राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर टीकापुरा स्कूल के पास ये हादसा दोपहर करीब ढाई बजे हुआ। दोनों भाई बहन अपनी बुआ की बेटी को लेने राजाखेड़ा जा रहे थे।
दोनों बुआ की बेटी को लेने आ रहे थे राजाखेड़ा
मृतक बालिका की बुआ की बेटी रानी ने बताया- मेरे मामा-मामी कुंभ में जाने वाले थे। वह अपने गांव गढ़ी जोनाबद से राजाखेड़ा आई थी। उसको लेने के लिए खुडिला निवासी उसके मामा की बेटी शिवानी (17) पुत्री सतीश और उसका चचेरा भाई भूरियां उर्फ़ देवा (10) पुत्र पप्पू उर्फ सुरेंद्र राजाखेड़ा आ रहे थे। इसी दौरान टीकापुरा स्कूल के पास एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से दोनों को राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
कार छोड़कर भागा ड्राइवर
एएसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया- राजाखेड़ा के टीकापुरा स्कूल के पास ये हादसा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। कार ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस कार ड्राइवर की तलाश कर रही है।
शिवानी के पिता सतीश और देवा के पिता पप्पू दोनों सगे भाई हैं। दोनों परिवार अलग-अलग रहते हैं। सतीश और पप्पू दोनों खेती करते हैं। सतीश के अलावा घर में उसकी पत्नी, तीन बेटे और शिवानी थी। शिवानी चार-भाई बहनों में दूसरे नंबर की संतान थी। वह 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। इधर देवा और उसके पिता के अलावा उसके घर में उसकी मां और एक बड़ा भाई है। देवा गांव की ही स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ता था।