प्रतापगढ़। जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को होगा। पार्टी के नवीन जिला कार्यालय अरनोद रोड पर दोपहर 12:30 बजे निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होगी। यह चुनाव भाजपा के संगठन पर्व कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है।
जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई के अनुसार, निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा करेंगे। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज मीणा और प्रवीण खंडेलवाल भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा की भी विशेष उपस्थिति रहेगी।
वर्तमान जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत ने सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।