झालावाड़। जिले में भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर चिंता जताई गई। बैठक में कोटा संभाग अध्यक्ष गिरिराज चौधरी ने कहा कि राजनीतिक दल चुनाव के समय किसानों को बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद उनकी समस्याओं की अनदेखी करते हैं।
संभाग उपाध्यक्ष धन सिंह गुर्जर ने बताया कि पिछले खरीफ सीजन में बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद हो गईं, लेकिन अभी तक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा और मुआवजा राशि नहीं मिली है। प्रांत संगठन मंत्री परमानंद ने गांव-गांव में ग्राम समितियों के माध्यम से किसानों को संगठित करने का आह्वान किया।
बैठक में जिला कलेक्टर को किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान झालावाड़ नगर की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें घनश्याम सुमन को नगर अध्यक्ष और खेमराज को नगर मंत्री नियुक्त किया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न तहसीलों के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने भाग लिया।