जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एनएसयूआई (NSUI) राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से शुरू होकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक निकाली गई। एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष किशोर चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय एकता और संविधान की मजबूती के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में एनएसयूआई के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए, जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित यादव, महेश चौधरी और रोहिताश मीना प्रमुख थे। यात्रा में प्रदेश सचिव मनमोहन शर्मा, वैभव देव, अमीर खान, किशन बैरवा के साथ-साथ मोहम्मद फरदीन, रौनक जैन और मनीष मेघवंशी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं और छात्रों ने भाग लिया, जिन्होंने राष्ट्रीय एकता और संवैधानिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।