भीलवाड़ा। मूक बधिर एवं सूर निलयम अंध विद्यालय के प्रांगण में नगर विकास न्यास के सचिव ललित गोयल ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में एच ईडी के मुख्य अभियंता बी.एस. नकलक विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों ने मूक बधिर बालक, बालिकाओं को विद्यालय शिक्षकों द्वारा पढ़ाने के आधुनिक तरिको का अवलोकन किया। सुर निलयम अंध विद्यालय के बालक, बालिकाओं को ब्रेल लिपि से पढ़ाने की विधि का अवलोकन करके खुशी का इजकार किया और इन दृष्टि बाधित बच्चों के मोबाईल एवं कम्पयुटर चलाते हुए देखकर अचंभित हुए।
विद्यालय के प्रांगण में स्थित सभागार में मूक बधिर एंव अंध विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न देश प्रेम से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम को देख कर सभागार में उपस्थित सभी आगुंतको ने करतल ध्वनि से प्रशंसा की। बधिर बाल कल्यांण विकास समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता डा.वी.के वैद्य, संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने की। संस्था सचिव बी.सी. लोगड़ ने संस्था द्वारा संचालित विद्यालय की सभी गतिविधियों की जानकारी दी। संस्था द्वारा B.C.A Classes प्रारम्भ किये जाने की सभागार में उपस्थित सभी श्रोतागणों ने स्वागत किया।