Explore

Search

July 5, 2025 9:29 am


जगदम्बा टाइटंस ने जीता CPL2 का खिताब

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाडा। चावंडिया में चल रही  चावंडिया प्रीमियर लीग (CPL2) क्रिकेट लीग का समापन रविवार को हुआ यह प्रतियोगिता 5 जनवरी को शुरू हुई इस प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया जिसमें जगदम्बा टाइटंस, चारभुजा रॉयल्स, बालाजी सुपर किंग, सगस स्टाइकर्स ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में हर टीम ने हर टीम से दो मैच खेले और जो दो टीमें टॉप टू में रही उन दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला गया फाइनल जगदंबा टाइटंस और चारभुजा रॉयल्स दोनों के बीच हुआ जिसमें चारभुजा रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगदम्बा टाइटंस ने मैच की आखिरी बॉल पर चौका लगाकर फाइनल का खिताब जीता फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच प्रहलाद शर्मा रहे जिन्होंने 4 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए और 23 रन भी बनाएं।

इस प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट महेश पुरोहित रहे

जिन्होंने 7 इनिंग में 156.10 की स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए और 11 विकेट भी लिए , बेस्ट बॉलर बलवीर सिंह रहे जिन्होंने 7 इनिंग्स में 4.94 इकोनॉमी से 15 विकेट लिए , बेस्ट फील्डर राजू शर्मा रहे जिन्होंने 7 मैच में 11 कैच पकड़े , बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर  प्रिंस ओझा  रहे जो इस टूर्नामेंट में सबसे युवा खिलाड़ी और युवा फास्ट बॉलर थे , बेस्ट बैट्समैन महेश पुरोहित रहे जिन्होंने 7 इनिंग्स में 128 रन बनाए , टूर्नामेंट में लीग मैच 10 ओवर के व फाइनल मैच 15 ओवर के हुए।

इस टूर्नामेंट को कराने का लक्ष्य

इस टूर्नामेंट को कराने का कारण या लक्ष्य यह था कि युवाओं को नशे से और मोबाइल की लत से दूर रखना और खेलों के प्रति उनका ध्यान आकर्षित करना इस टूर्नामेंट में हर उम्र के व्यक्ति ने भाग लिया और अपना योगदान दिया।

इस टूर्नामेंट का एक अनोखा नियम

इस टूर्नामेंट में चावंडिया गांव के लोगों ने एक अनोखा नियम रखा की फाइनल मैच में जितनी भी गेंदे खाली (डॉट) निकलेगी उतने  गायों को चारे के पुले डाले जाएंगे ।

इस टूर्नामेंट के फाइनल के मुख्य अतिथि विधानसभा संयोजक कन्हैया लाल जाट, जिला परिषद सदस्य भंवरलाल जाट,  भूतपूर्व सरपंच सवाईपुर अमर चंद गाडरी, भाजपा कोटड़ी मण्डल महामंत्री शंकर लाल जाट, बड़ला सरपंच शिवराज जाट, कोटड़ी मण्डल उपाध्यक्ष सुभाष ओझा आदि उपस्थित रहे। संचालन एवं स्कोरिंग शुभम ओझा ने की ।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर