जयपुर। जयपुरवासियों के जोश और जुनून से सजी 16वीं एयू जयपुर मैराथन का टी-शर्ट और मेडल लॉन्च कर दिया गया है। यह आयोजन वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से हुआ। इस साल मैराथन का आकर्षण पहली बार प्रस्तुत किए जाने वाले गुलाबी हवा महल से सजे कलरफुल मेडल और बसंत के पीले रंग की टी-शर्ट हैं, जो उत्साह और ऊर्जा के प्रतीक हैं।
आयोजन के दौरान आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा- जयपुरवासियों का उत्साह ही मैराथन को सफल बनाता है। इस बार हमारा लक्ष्य दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सीएफओ विमल जैन ने बताया- पिछले 10 वर्षों से बैंक का मैराथन के साथ जुड़ाव रहा है, जिसने जयपुर में फिटनेस और हेल्थ के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।
आवास फाइनेंस के एमडी एवं सीईओ सचिंदर भिंडर ने जयपुर में रनिंग कल्चर को बढ़ावा देने की सराहना की और कहा- हमें उम्मीद है कि इस मैराथन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले धावक भी उभरकर आएंगे।
मेडल और टी-शर्ट लॉन्च में पंडित सुरेश मिश्रा, विमल जैन, सचिंदर भिंडर, डॉ. नीरज अग्रवाल, डॉ. एस. पी. पाटीदार, मुकेश मिश्रा, करण सिंह यादव, अनिल बगरिया, एच. सी. गनेशिया, एल. सी. भारतीय, संजय बियानी, राजीव बियानी, योगाचार्य ढाकाराम, और डॉ. संदीप जैन सहित आयोजन समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
मिस राजस्थान की मॉडल्स और जयपुर रनर्स क्लब की महिला डायरेक्टर्स ने रैंप वॉक के जरिए 42 किमी, 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 6 किमी दौड़ के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई टी-शर्ट का अनावरण किया।
आयोजक अनूप बरतरिया ने बताया कि 16वीं एयू जयपुर मैराथन के जरिए युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया जा रहा है। इस बार मैराथन में 90 श्रेणियों में 25 लाख रुपए की कुल इनामी राशि दी जाएगी।
एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि इस बार जैविक टोकरी (ऑर्गेनिक फूड बॉक्स) भी तैयार की गई है, जिसे गुड़ मिश्री के सहयोग से तैयार किया गया है।