जोधपुर। पुलिस कमिश्नरेट के वेस्ट जिले में झंवर थाना क्षेत्र के एक मकान में चोरी का मामला सामने आया है। घटना के वक्त परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। पीछे से चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे और सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लेकर गए।
लिखमाराम पुत्र देवाराम मेघवाल निवासी लूणावास कला ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया- 26 जनवरी को शाम 7:30 बजे वह परिवार सहित अपने ससुराल पाल गांव गया था। घर के सभी दरवाजों के ताले बंद कर गए थे। 27 जनवरी को सुबह 9 बजे वापस लौटे तो देखा कि घर के मुख्य द्वार और अंदर के कमरे का ताला टूटा हुआ था।
अंदर दो बक्सों के ताले टूटे हुए मिले। चैक करने पर घर के अंदर बक्से में रखी सोने की कंठी, रखड़ी, चांदी की जूलरी गायब थी। इसके अलावा 70 हजार रुपए नगद भी रखे हुए थे, जिसे चोर चुराकर ले गया।