जोधपुर। जिले से बैंगलुरु जाने वाली फ्लाइट के उड़ान भरने के दौरान पैसेंजर ने पैनिक बटन दबा दिया। इसके चलते फ्लाइट को रोका गया। मामले की जानकारी पर एयरपोर्ट थाना और स्थानीय पुलिस एयरपोर्ट पर पहुंची। पुलिस पैसेंजर को लेकर थाने लेकर आई। इसके बाद फ्लाइट को रवाना किया गया।
थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया- जोधपुर से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट आज सुबह 10:10 पर एयरपोर्ट से रवाना होने वाली थी। फ्लाइट में एक्सिस बैंक के अधिकारी सिराज किदवई भी सफर कर रहे थे। उनका कहना है कि गलती से पैनिक बटन दब गया। मामले की जांच की जा रही है।