Explore

Search

February 7, 2025 9:14 pm


लेटेस्ट न्यूज़

रात को 3 बजे बिजली केबल टूटी : फाइबर लाइन बिछाने के दौरान 11 केवी बिजली तार कटी, 15 घंटे बंद रही सप्लाई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर। शहर के प्रतापजी की प्रोल से आचार्यों के वास में एक निजी मोबाइल कंपनी की ओर से बिछाई जा रही 4 जी फाइबर लाइन के दौरान रविवार रात को 3 बजे जैन न्याति नोहरे के पास अंडर ग्राउंड 11 केवी बिजली की दो लाइनें कट गई। इस दौरान शहर के करीब 3 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के घरों की बिजली गुल हो गई। सुबह से लेकर शाम तक बिजली बंद रहने से बिजली उपभोक्ताओं को दिनभर परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवार शाम 5.30 बजे बिजली सप्लाई सुचारू की गई। इसको लेकर करीब 15 घंटे की मशक्कत के बाद फाल्ट दुरुस्त किए गए।

शहर प्रथम डिस्कॉम के सहायक अभियंता राणमल खत्री ने बताया कि फाइबर लाइन बिछाने के दौरान दो लाइनें फाल्ट हुई थी। टीम ने आधे से अधिक उपभोक्ताओं के तो सुबह ही बिजली शुरू कर दी थी। अन्य फाल्ट नहीं मिलने के कारण शाम को बिजली शुरू की। एक लाइन से बिजली शुरू की गई है। अन्य लाइन को आज ठीक करवाया जाएगा।

केबल में फाल्ट नहीं मिला, इसलिए देरी

फाइबर केबल को बिछाने के दौरान जैन न्याति नोहरे के पास भूमिगत दो लाइनें टूट गई। इस दौरान सुभाष चौक, हमीरपुरा, प्रतापजी की प्रोल, पीपली चौक, आचार्यों का वास, मेघवाल खागली, जैन मोहल्ला, जटियों का वास सहित आसपास क्षेत्र के लगभग 3 हजार उपभोक्ताओं के​ बिजली गुल हो गई। इसके बाद डिस्कॉम की टीम ने प्रतापजी की प्रोल फीडर पर कार्य करते हुए लगभग 2 हजार उपभोक्ताओं के सुबह 8 बजे तक बिजली शुरू कर दी गई। लेकिन अन्य फाल्ट नहीं मिलने के कारण आचार्यों का वास व मेघवाल खागली का फीडर बंद रहा। डिस्कॉम व मोबाइल कंपनी की टीम ने लगातार 15 घंटे तक कार्य कर फाल्ट निकाल कर बिजली शुरू की।

इन्वर्टर बंद, बिजली संबंधी कार्य बाधित

लगभग 15 घंटे तक बिजली नहीं आने पर लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर बंद हो गए। बिना बिजली के मोबाइल बंद हो गए। इसके अलावा फ्रीज, टीवी, कम्प्यूटर, आटा चक्की, बिजली के उपकरण नहीं चले। पानी की मोटर आदि नहीं चलने के कारण पानी की मटकी, टंकी आदि भरने में समस्या हुई। लोग बार-बार डिस्कॉम को शिकायत दर्ज करवाते रहे। बिना बिजली के दैनिक जीवनचर्या प्रभावित रही।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर