बाड़मेर। दुबई में बैठ कर बाड़मेर के ही लोगों को यूएसडीटी क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम धोखाधड़ी कर 7.40 लाख रुपए लूटने का मामला दर्ज हुआ है। बाड़मेर ग्रामीण थाने में खेताराम पुत्र सताराम निवासी धन्ने की ढाणी सिणधरी ने मामला दर्ज करवाया कि 16 जनवरी को उसके व्हाट्सप नंबर पर दुबई से रावलसिंह पुत्र भंवरसिंह निवासी उण्डू ने मैसेज भेजा और कहा कि जैसलमेर जिले के0 सांकड़ा निवासी रमजान खां पुत्र खीव खां ने नंबर दिए है। यूएसडीटी बेचने का काम करता हूं। रमजान खां भी ये ही काम करता है। हम अच्छे रुपए कमा रहे हैं। यह काम शुरू करो तो बहुत सारे पैसे मिलेंगे। रावलसिंह की बातों पर भरोसा किया और खेताराम भी झांसे में आ गया।
21 जनवरी को रावलसिंह ने कॉल करके कहा कि पेमेंट की व्यवस्था करवाओ आपको यूएसडीटी नंबर भेज रहा हूं। उसके आदमी आ जाएंगे, उन्हें पेमेंट कर देना। इस पर रावतलसिंह के कहने पर 12.45 बजे जैसलमेर हाइवे पर मारवाड़ होटल के पास स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर पहुंचा। यहां खेताराम के साथ विशन भी था। उसके पास 7.40 लाख रुपए थे। इस दाैरान रोड पर एक सफेद स्विफ्ट गाड़ी खड़ी थी। इसके पास जाकर सोशल मीडिया पर भेजे 50 के नोट को उनके पास भेज 50 के नोट से मिलान किया। इसके बाद पेमेंट देने गाड़ी के पास गए तो उस गाड़ी में सवार दो लाेग जिसमें शैलेंद्रसिंह जो रावलसिंह का बड़ा भाई है और दूसरा कम्भीर खां पुत्र शिवराज खां निवासी कानासर थे।
गाड़ी से बाहर आए और 7.40 लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद जब यूएसडीटी मांगी तो शैलेंद्रसिंह ने पिस्टल निकाल कर जान मारने की धमकी दी और डराया-धमकाया। इसके बाद रावलसिंह को फोन किया तो बताया कि उसके भाई ने गलती की है, वो माफी मांग रहे हैं। बात आगे मत बढ़ाना मैं रुपए वापिस दिला दूंगा। इसके रावलसिंह का फोन स्विच ऑफ कर दिया। शैलेंद्रसिंह शिव थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पुलिस में कई मामले दर्ज है। पुलिस ने 7.40 लाख रुपए धोखाधड़ी और लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।