जैसलमेर। जिले के झिनझिनयाली थाना इलाके में पुलिस द्वारा पकड़ने गए आरोपी को छुड़ाने और पुलिस की गाड़ी के कांच तोड़ने के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा व सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि गाले की बस्ती में निजी कंपनी के सामान के ट्रकों को बईया गांव में रुकवाने पर कानून व्यवस्था व अन्य मुकदमों में तलाश के लिए आरोपी रामसिंह के घर दबिश देकर रामसिंह को पकड़ने का पुलिस ने प्रयास किया। इस दौरान मोती सिंह, शैतानसिंह, जुझारसिंह, तारेंद्र सिंह, रणजीतसिंह, हठू सिंह, भगवानसिंह व मोहनसिंह सहित चार-पांच अन्य लोगों ने राजकार्य में बाधा डालकर आरोपी रामसिंह को भगा दिया। साथ ही पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
तीनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा व सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने का मामला झिनझिनयाली थाना में दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ विधि सम्मत कानूनी कार्यवाही की जा रही हैं। साथ ही गांव के मौजीज व्यक्तियों के साथ बैठक कर लीगल कार्य में अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप एवं बाधा उत्पन्न नहीं करने को लेकर सभी को समझाया भी जा रहा है। इसके साथ ही निजी कंपनी के काम को रोकने को लेकर व ट्रक से सामान लूटने के संबंध में इनके खिलाफ लूट का अलग से मामला दर्ज किया जा रहा हैं। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया- किसी भी काम में बाधा उत्पन्न कर कार्य को बाधित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ जीरो टोलरेंस के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।