हनुमानगढ़। पीलीबंगा पुलिस ने साइबर ठगी के दो अलग-अलग मामलों में तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को 1.47 लाख रुपए वापस दिलाने में सफलता हासिल की है। एसपी अरशद अली के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी अशोक बिश्नोई और कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार की टीम ने अहम भूमिका निभाई।
बजरंगलाल के साथ 27 मार्च से 17 अप्रैल 2024 के बीच 2.76 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई थी। पुलिस जांच में पता चला कि इनमें से 1 लाख रुपए स्माल फाइनेंस बैंक और 40 हजार रुपए इंडसइंड बैंक में ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बैंक अधिकारियों से समन्वय कर 1.40 लाख रुपए होल्ड करवाए। न्यायालय के आदेश के बाद 27 जनवरी 2025 को एक लाख रुपए पीड़ित के खाते में वापस करवा दिए गए।
दूसरे मामले में 22 दिसंबर 2024 को गुरमीत कौर के खाते से बिना ओटीपी के 7,596 रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। जांच में सामने आया कि यह राशि नायका फैशन प्राइवेट लिमिटेड पर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल की गई थी। पुलिस ने मर्चेंट के नोडल अधिकारी से संपर्क कर पूरी राशि पीड़िता के खाते में वापस करवाई।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने पर तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज करें। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1930 या हनुमानगढ़ पुलिस की हेल्पलाइन 8764876025 पर भी संपर्क किया जा सकता है। ई-मित्र केंद्रों के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।