बाड़मेर। बालोतरा जिले की अलग अलग टीमों ने अलग – अलग जगह पर अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है। साथ अवैध बजरी से भरें डंपर और ट्रैक्टर मय ट्रॉली को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बालोतरा डीएसटी और सिवाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव मुठली भारत माला रोड की तरफ से अवैध बजरी से भरा डंपर आ रहा है। इस पर डीएसटी और सिवाना पुलिस ने डंपर का पीछा कर ट्रक को रुकवाया गया। ड्राइवर मनीराम पुत्र मोतीराम निवासी भेड खीवसर को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ खनिज विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सूचित किया गया।
इसी तरफ़ पचपदरा पुलिस गश्त कर रही थी। गांव रिछोली से अवैध बजरी भरकर आ रहा था। इस पर ट्रेक्टर को रुकवाकर कर जब्त किया गया। साथ ही ड्राइवर दलपत पुत्र जसवंत सिंह निवासी नवातला पचपदरा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस में बीएनएस और एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी के मोबाइल में मिली इनपुट के आधार पर रेकी करने वालों बकी जांच पड़ताल की जा रही है।