Explore

Search

February 9, 2025 4:31 am


लेटेस्ट न्यूज़

दस-दस हजार रुपए के दो इनामी आरोपी गिरफ्तार : 7 आरोपी पहले किए जा चुके हैं गिरफ्तार, रघुनाथपुरा टोल प्लाजा पर की थी मारपीट और तोड़फोड़

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। सूरजगढ़ पुलिस ने रघुनाथपुरा टोल प्लाजा पर मारपीट व तोड़फोड़ करने के मामले में फरार चल रहे दस-दस हजार रुपए के इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 6 अक्टूबर 2024 को परिवादी भानूप्रताप पुत्र भोपाल सिंह राजपूत निवासी वार्ड नम्बर 36 सीकर हाल रघुनाथपुरा टोल प्लाजा मैनेजर ने रिपोर्ट दी कि छह अक्टूबर 2024 को दोपहर 12.00 बजे के आस-पास टोल प्लाजा के कार्यालय में था।

तभी वहां पर चिड़ावा की तरफ से एक कैम्पर, पिकअप, बोलेरो आई। इनमें एक रघुनाथपुरा टोल बूथ पर आई। जिनमें जयप्रकाश उर्फ जेपी निवासी स्वामी सेही, प्रीतम निवासी – स्वामी सेही, पवन महला ऊर्फ पोनी निवासी चिड़ावा, अजय बन्ना राजपूत निवासी लाखु के पास ढाणी, जैकी निवासी चिड़ावा, नागराज राजपूत निवासी अगवाना, राकेश गुर्जर निवासी पिचानवासी तथा अन्य 10-15 लड़के रघुनाथपुरा टोल प्लाजा पर आए।

इन सभी के पास लोहे की रॉड व लाठियां थी। इन सभी ने आते ही टोल प्लाजा के बूथों पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। बूथ में लगे कम्प्यूटर, सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेट, बूथों पर लगे शीशे व बूम बैरियर गाड़ियों की टक्कर मारकर तोड़ दिए। आरोपियों ने बूथ पर काम करने वाले कुलदीप के साथ मारपीट कर उसे बूथ से बाहर फेंक दिया और उसकी जेब से बूथ कलेक्शन के 10780 रुपए जबरदस्ती छीनकर ले गए।

इनके साथ मारपीट करने के बाद उन लोगों ने गौरव, कुलदीप व केवल पर कैम्पर गाडी व पिकअप गाडी चढ़ाकर जान से मारने का भी प्रयास किया। लेकिन वह साइड में हट गए। तब कैम्पर व पिकअप गाडी टोल प्लाजा के बूम बैरियर टकरा गई जिससे बैरियर टूट गया।

जाते समय यह लोग दोबारा जाकर जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के बाद आरोपी जयप्रकाश जाट उर्फ जेपी निवासी स्वामी सेही सूरजगढ़ व राकेश कुमार गुर्जर निवासी पिचानवासी को दस्तयाब किया गया। अनुसंधान के बाद दोनों 10-10 हजार रुपए के ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी जयप्रकाश उर्फ जेपी वृत स्तरीय टॉप-टेन आरोपियों में शामिल है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर