दौसा। मोबाइल विवाद में युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में 26 जनवरी की देर रात का है, जब कॉलोनी में ही रहने वाले एक नाबालिग समेत दो आरोपियों ने चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी थी।
घटनाक्रम के वक्त आसपास के लोगों ने घेराबंदी कर नाबालिग आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया था, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने 36 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में 27 जनवरी को मृतक के भाई रोशनलाल बैरवा ने मामला दर्ज कराया था।
कोतवाली थाना इंचार्ज सुधीर उपाध्याय ने बताया कि मोबाइल को लेकर सत्कार कॉलोनी निवासी विनोद बैरवा, राहुल मीणा व एक अन्य के बीच विवाद चल रहा था। जहां देर रात घर में घुसकर राहुल व उसके साथी ने विनोद पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर फरार आरोपी की तलाश में टीम गठित की।
पुलिस टीम ने साक्ष्य जुटाकर आरोपी राहुल मीणा निवासी मीणा पट्टी झोंपडी थाना बालाहेडी को गिरफ्तार कर लिया। वह सत्कार कॉलोनी में ही किराए पर कमरा लेकर रहता था। जिसे पकड़ने में एएसआई मिश्रीलाल, हैड कॉन्स्टेबल बाबूलाल, केशवचंद, विशनसिंह, मीठालाल, रेवडमल, भूपेन्द्र, विजयकुमार, डीएसटी के प्रदीप व साइबर सेल के जगमाल की टीम को सफलता मिली।