Explore

Search

February 9, 2025 3:48 am


लेटेस्ट न्यूज़

दौसा सांसद बोले- बीजेपी वाले जादू-टोना जानते हैं : लोगों पर कच्ची चौकी रख दी; उपचुनाव में 15-20 हजार फर्जी वोटिंग का लगाया आरोप

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा ने पिछले दिनों सम्पन्न हुए विधानसभा उपचुनाव में भाजपा द्वारा 15-20 हजार फर्जी वोट डालने और मतदान के बीच बूथ प्रभारियों को बदलने का आरोप लगाया। खान भांकरी स्थित अपने आवास पर मंगलवार दोपहर को हुई कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक के दौरान सांसद ने कहा- विधानसभा का उपचुनाव ऐतिहासिक चुनाव था, जिसके बारे में दिल्ली तक के लोग सोच रहे थे कि दौसा में क्या होगा। लेकिन हमारा भी नया अनुभव था कि पहली बार जनरल सीट पर दलित कार्यकर्ता को टिकट दिया। सभी कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की, लेकिन उधर तो पूरी सरकार ही चुनाव में उतर गई थी। यहीं नहीं 15-20 हजार फर्जी वोट डाल दिए, फिर भी हम चुनाव जीते। क्योंकि जब कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करते हैं तो चुनाव में जीत तय हो जाती है।

बीजेपी वाले जादू-टोना जानते हैं, लोगों पर कच्ची चौकी रख दी

उन्होंने कहा- बैठक में पूर्व मंत्री परसादीलाल मीणा कह रहे थे कि इतने काम करने के बावजूद चुनाव हार जाते हैं तो फिर जनता रोएगी। ऐसे में यह तो पता नहीं कि जनता को क्या चक्कर पड़ जाता है। बीजेपी वाले जादू-टोना जानते हैं, इन्होंने लोगों पर कच्ची चौकी रख दी। एमपी चुनाव में प्रचार करने गए तो देखा कि कांग्रेस द्वारा कराए विकास कार्य दिखे। एक बात यह भी सही है कि कितने भी काम कर लो, लेकिन जब तक संगठन मजबूत नहीं होगा, चुनाव नहीं जीत सकते।

पहली बार चलते चुनाव में 19 बूथों के इंचार्ज बदले

सांसद ने कहा- कांग्रेस के बूथ व ग्राम पंचायतों अध्यक्षों की टीम ने पूरी मेहनत की, जिसके चलते पूरी सरकार के दबाव के बावजूद भाजपा प्रत्याशी की जाति के लोग भी इधर-उधर नहीं हुए। चलते चुनाव में पहली बार हुआ होगा कि 19 बूथों के इंचार्ज बदल दिए गए। किसी बूथ पर मतदान दल द्वारा वोटर से आईडी मांग ली तो उसे बदल दिया गया। उन सभी विकट परिस्थितियों में भी हमने दौसा का चुनाव जीता। अब हम विपक्ष में हैं, इसलिए सबको मेहनत करनी पडेगी।

प्रधान-चेयरमैन हटा दिए, नेटवर्क फिर से बनाना होगा

सांसद ने कहा- जिले में कांग्रेस के 10 प्रधान और चेयरमैन थे, जिनमें से कई को हटा दिया गया। ऐसे में वह नेटवर्क फिर से बनाना होगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं को मेहनत करनी होगी। कांग्रेस सरकार के वक्त इतने काम स्वीकृत हुए थे कि आगामी दो साल तक तो वो काम ही होंगे। कांग्रेस यहां बहुत मजबूत है, लेकिन पता नहीं क्या चक्कर पड गया। विधानसभा चुनाव में जहां हमारे चार विधायक हारे थे, उसके 6 माह बाद ही लोकसभा चुनाव में उन सभी विधानसभा क्षेत्रों में भारी बहुमत से जीते। यह सब कार्यकर्ताओं की देन है। जिले में संगठन के पुनर्गठन की लिस्ट भेजी है, जिन्हें स्वीकृति मिलते ही कार्यकर्ताओं में जोश का संचार होगा।

अब दो-तीन साल तो परेशान होना ही पड़ेगा

सांसद ने कहा- आने वाले पंचायती राज और नगर निकाय चुनाव में पार्टी बहुमत से जीत दर्ज करेगी। साथ ही संगठन के काम को गति देने के लिए निष्क्रिय पदाधिकारियों की जगह सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन में मौका दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कोई भी चुनाव कार्यकर्ताओं की मेहनत के बिना नहीं जीता जा सकता। इसके लिए पूरी ताकत से काम करेंगे। सांसद ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर ताकत दिखाएंगे तो भाजपा सरकार की हिम्मत नहीं होगी कि हमारे लोगों को बेवजह परेशान करे। लेकिन अब दो-तीन साल तो परेशान होना ही पड़ेगा।

बैठक को कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी चिरंजीव राव के अलावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़, जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, पूर्व मंत्री परसादीलाल मीणा, पूर्व विधायक जीआर खटाना, ओमप्रकाश हुड़ला, पीसीसी सदस्य सुरेंद्र गुर्जर ने भी संबोधित किया। साथ ही आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर