डूंगरपुर। जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर अवैध शराब से भरा कंटेनर को जब्त किया है। कंटेनर से 15 लाख की शराब को बरामद करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही हैं।
बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि जिले में एसपी मोनिका सैन के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की जा रही थी। इस दौरान उदयपुर की ओर से आ रहे एक कंटेनर को रोककर तलाशी ली गई तो कंटेनर में अवैध शराब के कार्टन भरे हुए थे। इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की आड़ में शराब भरी हुई मिली। जिस पर पुलिस ने कंटेनर को जब्त करते हुए ट्रक चालक सहित दो तस्करों को डिटेन किया।पुलिस ने कंटेनर में भरी शराब की गिनती की। इस दौरान कंटेनर से अवैध शराब के 250 कार्टन बरामद किए।
थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि जब्त शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। वही आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए ब्यावर निवासी कंटेनर ड्राइवर राकेश रावत और उसके साथी नारायण रावत को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।