कोटा। शहर के तलवंडी इलाके में स्थित सब्जी मंडी के पास थड़ियों में आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें दिखाई देने लगी और मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर नगर निगम की 3 फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। घटना आज सुबह साढ़े 9 बजे के आस-पास की है। गनीमत रही जिस जगह थड़ियां लगी थी, वहां बाउंड्रीवॉल था। फायर बिग्रेडकर्मियों ने दीवार पर चढ़कर पानी डालकर आग को बुझाया।
चीफ फायर ऑफिसर राकेश व्यास ने बताया- कॉमर्स कॉलेज रोड तलवंडी इलाके में जाट समाज के छात्रावास के सामने कुछ थड़ियों में आग लगने की सूचना मिली थी। श्रीनाथपुरम अग्निशमन केंद्र से फायर बिग्रेड मौके पर भेजी। आग से 3 थड़ियां जल गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है।