Explore

Search

July 6, 2025 1:20 am


एसडीएम ने किया वीरावली में सरकारी संस्थानों का निरीक्षण : आंगनबाड़ी में पोषाहार की जांच, स्कूल में शैक्षणिक स्तर परखा; सुधार के दिए निर्देश

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

प्रतापगढ़। अरनोद के एसडीएम भागचंद रेगर ने आज वीरावली में स्थित विभिन्न सरकारी संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया और आवश्यक सुधार के लिए निर्देश जारी किए।

आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बच्चों से पोषाहार की गुणवत्ता के बारे में सीधी जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, ताकि उनकी शैक्षणिक नींव मजबूत हो सके।

राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में एसडीएम ने कक्षाओं का निरीक्षण किया और बच्चों से सवाल-जवाब किए। जांच में पाया गया कि कुछ बच्चे सही जवाब दे पाए, जबकि कुछ ने आधे-अधूरे उत्तर दिए। इस पर उन्होंने स्कूल स्टाफ को निर्देश दिए कि वे बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें और उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए अतिरिक्त समय निकालें।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर