बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम उमा का खेड़ा में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार खाती एवं एलडीसी रामकिशन गुर्जर के स्थानांतरण को निरस्त करने की मांग को लेकर गांव की कई महिलाओं और पुरुषों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी और एलडीसी दोनों के कार्य शैली गांव में बढ़िया है। किंतु अब दोनों का ट्रांसफर अन्य स्थान पर हो गया है। स्थानांतरण होने से ग्राम पंचायत के समस्त कार्य बाधित हो गए हैं। इस वजह से आमजन के कार्य बाधित हो गए हैं। उक्त विषय को लेकर ग्राम पंचायत की महिलाओं ने उपखंड अधिकारी से दोनों पंचायत सहायकों के स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की। ज्ञापन देने के दौरान बाबूलाल, घनश्याम दिनेश कराड, रामस्वरूप, चंदा, विमला देवी, संतोष, गायत्री, सुनीता, मधु, नानी, लीला, कमला आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm

ग्राम विकास अधिकारी और एलडीसी का स्थानांतरण निरस्त करने को लेकर उपखण्ड अधिकारी के नाम दिया ज्ञापन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान