भीलवाड़ा। जिले में बुधवार की रात एक युवक और युवती ने ट्रेन के आगे एक साथ कूदकर जान दे दी। दोनों चलती ट्रेन के सामने ट्रैक पर लेट गए। दोनों को देख लोको पायलेट ने ट्रेन रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों के ऊपर से ट्रेन गुजर चुकी थी। पुलिस ने मृतकों के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर शिनाख्त की और परिजनों को सूचना दी।
पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसौटिया ने बताया कि मामले की जानकारी रेलवे थाना पुलिस से मिली थी। उनके अनुसार अजमेर से हैदराबाद जा रही ट्रेन मंगलवार रात करीब 8 बजे भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन से रवाना होकर करीब 4 किलोमीटर आगे समेलिया फाटक के पास पहुंची थी। इसी दौरान एक युवक और युवती अचानक से ट्रैक पर आकर ट्रेन के सामने लेट गए। दोनों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई। हादसे के बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और इसकी सूचना स्टेशन मास्टर के जरिए जीआरपी और स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना पर पुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों की बॉडी को ट्रैक से हटवा कर भीलवाड़ा की महात्मा गांधी हॉस्पिटल भिजवाया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को मृतकों के पास से एक बैग मिला। उसमें कुछ कपड़े और 10th-12th की मार्कशीट के साथ ही दो आधार कार्ड मिले हैं। एक आधार कार्ड पर अर्जुन पिता सुरेश लोधा निवासी डगरिया, बूंदी और दूसरे पर कविता पुत्री सोजी लाल जांगिड़ निवासी बूंदी का एड्रेस मिला है। पुर थाना पुलिस ने बूंदी कंट्रोल रूम परिजनों की डिटेल लेकर उन्हें सूचना दी।
पुर थाना प्रभारी ने बताया कि बूंदी जिले की हिंडोली में सोमवार को लड़की के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस और परिजन लड़की की तलाश कर रहे थे। हादसे की जानकारी मिलने के बाद दोनों के परिजन आज भीलवाड़ा पहुंचे और उनकी मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाया गया।