कोटा। शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक ने आज सुबह कमरे में फांसी लगा ली। पता लगने पर परिजन उसे नीचे उतारकर एमबीएस हॉस्पिटल लेकर आए जहां ड्यूटी डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित किया। फ़िलहाल सुसाइड के कारण सामने नहीं आए है। शुरूआती तौर पर गृह क्लेश की बात सामने आई है।
युवक राहुल शर्मा (40) रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में रहता था। प्राइवेट जॉब करता था। पहली पत्नी से दो बच्चे है। उसकी दूसरी शादी कर रखी थी। दूसरी पत्नी से एक बेटा है।
रेलवे कॉलोनी थाना हेड कॉन्स्टेबल ओमवीर सिंह ने बताया कि राहुल शर्मा ने सुबह 11 बजे करीब कमरें में पंखे से लटककर फांसी लगा ली। परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने चेक कर राहुल को मृत घोषित किया। परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त राहुल घर में अकेला था। थोड़ी देर बाद मां पहुंची तो घटना का पता लगा। राहुल के पिता महेश प्रसाद से रिपोर्ट दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फ़िलहाल सुसाइड के कारण सामने नहीं आए। मामले की जांच की जा रही है।