दौसा। जिला अस्पताल में अब लेप्रोस्कोपी मशीन के जरिए सर्जरी हो सकेगी। गुरुवार को नई मशीन का भाजपा नेता जगमोहन मीणा ने पूजा अर्चना के बाद विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान भाजपा नेता ने कहा कि जिला अस्पताल में लेप्रोस्कोपी मशीन शुरू होने के बाद मरीजों को इलाज के लिए जयपुर नहीं जाना पडेगा। क्योंकि जिला मुख्यालय के सबसे बड़े अस्पताल में ऐसी मशीन की पिछले काफी दिनों से आवश्यकता थी। ऐसे में इसके शुरू होने से मरीजों को रेफर नहीं होना पड़ेगा, साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में होने वाला अनावश्यक खर्च भी बचेगा।
जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. आरके मीणा ने कहा कि हमारा प्रयास है जो भी मरीज इलाज के लिए आता है उसे बेहतर से बेहतर इलाज मिला। लेप्रोस्कोपी मशीन ऑपरेशन के मामलों में मरीजों को बड़ी राहत देगी। पहले यहां लेप्रोस्कोपी मशीन नहीं थी, ऐसे में मरीजों को जयपुर जाकर लेप्रोस्कोपी तकनीक से सर्जरी करवानी पड़ती थी। लेकिन अब यहां इस मशीन के शुरू होने से एक और जहां लोगों के पैसे की बचत होगी तो वहीं उन्हें इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा।
पंडित नवलकिशोर शर्मा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. राजेन्द्र यादव ने कहा कि लेप्रोस्कोपी कीहोल सर्जरी का एक रूप है। लेप्रोस्कोपी में केवल छोटे चीरों की आवश्यकता होती है और इससे आमतौर पर पारंपरिक ‘खुली’ सर्जरी की तुलना में तेजी से रिकवरी होती है और दर्द भी कम होता है। लेप्रोस्कोपी का उपयोग निदान और उपचार दोनों के लिए किया जा सकता है। इस दौरान जिला अस्पताल के कई डॉक्टर मौजूद रहे।