सवाई माधोपुर। जिले के समीप स्थित जटवाड़ा खुर्द कॉलोनी निवासी एक महिला ने SP ममता गुप्ता को ज्ञापन देकर कब्जे की नीयत से मारपीट करने वाले लोगों और आरोपियों का सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
कब्जे की नीयत से मारपीट कर की तोड़फोड़
पीड़िता फोरंती माली ने ज्ञापन में बताया कि बुधवार 29 जनवरी को दोपहर लगभग 1 बजे वह अपने बाड़े में बने कमरे में खाना बना रही थी। इस दौरान लाखन मीणा निवासी लोरवाड़ा जटवाड़ा व 25-30 अन्य व्यक्ति एकराय होकर हाथों में लाठी-डंडे, गण्डासे लेकर रिहायशी मकान में घुसे और गालियां देते हुए मारपीट की।
पुलिस पर लगाए आरोप
इस दौरान आरोपियों ने उसके कमरे के दरवाजे तोड़ दिए। वहीं नामजद आरोपी ने अश्लील हरकतें कर कपड़े फाड़कर बेइज्जत कर दिया। इस दौरान मानटाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने भी आरोपियों का सहयोग किया और गाली गलौच की। आरोपियों ने पीड़िता के पति, देवर, बेटा व बेटी के साथ मारपीट की।
जेसीबी से तोड़ी दीवार
आरोपी जेसीबी लेकर आए और कब्जेशुदा बाड़े की दीवार तोड़ दी। साथ ही धमकी दी कि खेत पर कब्जा कर के रहेंगे। पीड़िता ने SP गुप्ता से न्याय की गुहार लगाई है। इससे पहले पीड़िता की ओर से बुधवार को कलेक्टर शुभम चौधरी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी।