हनुमानगढ़। जिले के गोगामेड़ी में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक नाबालिग सहित 2 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हेड कॉन्स्टेबल करणी सिंह ने बताया कि लाडूराम (40) पुत्र गोपीराम निवासी नेठराना तहसील भादरा ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पुत्र वकील (20) और शुभकरण (13) पुत्र बलवीर धाणक किसी काम से भादरा गए थे। वापस लौटते समय गोगामेड़ी के पास स्थित जयश्री होटल के सामने पहुंचे तो ईंट भट्ठे पर काम करने वाले गोमा पुत्र शिशपाल राजपूत निवासी 11 डीपीएन, गोगामेड़ी ने लापरवाही करते हुए अपना ट्रैक्टर बिना पीछे देखे अचानक मोड़ दिया। इस कारण ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गई।
हादसे में वकील और शुभकरण को चोट आई। वकील के दोनों पैर की हड्डियां टूट गईं। शुभकरण के एक पैर की दो जगह से हड्डियां टूट गईं। ट्रैक्टर ड्राइवर ने अपनी गलती नहीं मानी। उल्टा उन्हें ही दबाने की कोशिश की। पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।