सिरोही। जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड और हेड हेल्ड हाई फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में श्रीपति सिंघानिया कौशल केंद्र पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में गुजरात और राजस्थान की प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया। इसमें अरविंद लिमिटेड, जेप्टो, फ्लिपकार्ट, चैतन्य इंडिया, बारबेक्यू नेशन, स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस, 5s डिजिटल, जय भारत मारुति और मैक डोनाल्ड जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल थीं।
मेले में लगभग 200 युवाओं का साक्षात्कार लिया गया, जिनमें से 120 युवाओं को पहले ही राउंड में चयनित किया गया। चयनित उम्मीदवारों को हॉस्पिटैलिटी, मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंस और अन्य क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन जेके लक्ष्मी सीमेंट के उपाध्यक्ष (लेखा विभाग) एसएन रॉय ने किया। उन्होंने कहा कि कंपनी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। श्रीपति सिंघानिया कौशल केंद्र युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।
इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों में रोहित सोलंकी (महाप्रबंधक-माइंस विभाग), छत्रपाल सिंह राठौड़ (हेड-सीएसआर), हेड हेल्ड हाई फाउंडेशन से अमित (एसोसिएट) और श्रीधर पटवारी (महाप्रबंधक) सहित प्लेसमेंट टीम उपस्थित थी। रोजगार मेले की सफलता में जेके लक्ष्मी सीमेंट की सीएसआर टीम और हेड हेल्ड हाई की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।