Explore

Search

February 16, 2025 6:36 pm


लेटेस्ट न्यूज़

डेजर्ट फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए आवेदन 1 से : मिस मूमल और मिस्टर डेजर्ट कंपटीशन रहेगा सबसे चर्चित

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। जिला प्रशासन एवं पर्यटक स्वागत केन्द्र, जैसलमेर के संयुक्त देखरेख में आगामी 9 से 12 फरवरी तक 4 दिवसीय विश्वविख्यात मरु महोत्सव—2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें सबसे चर्चित प्रतियोगिता मिस मूमल और मिस्टर डेजर्ट की रहेगी। इसके साथ ही राजस्थानी रंगों से जुड़ी सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए 1 फरवरी से आवेदन शुरू किए जाएंगे। आवेदन जमा करवाने की अंतिम तारीख 7 फरवरी है।

कई प्रतियोगिताएं रहेगी आकर्षण का केंद्र

पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर के सहायक निदेशक कमलेश्वर सिंह ने बताया कि मरु महोत्सव के दौरान हर साल की तरह इस साल भी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे साफा बांध, मिस मूमल, मूमल महेन्द्रा, मिस्टर डेजर्ट, मिसेज जैसलमेर, मूंछ प्रतियोगिता, ऊंट श्रृंगार, शान-ए-मरुधर और पणिहारी मटका रेस आदि के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू होगी।

इस सम्बन्ध में आवेदन-पत्र 1 फरवरी से 7 फरवरी, 2025 तक पर्यटक स्वागत केन्द्र, जैसलमेर से कार्यालय समय में लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदन पत्र वापस जमा कराने की अन्तिम तारीख 7 फरवरी, 2025 को कार्यालय समय तक निर्धारित कर रखी गई है। 7 फरवरी, 2025 को कार्यालय समय के बाद मिलने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

9 से 12 फरवरी तक होगा डेजर्ट फेस्टिवल

अंतरराष्ट्रीय डेजर्ट फेस्टिवल का आयोजन 9 से 12 फरवरी को होगा। इस दौरान लोक कलाकारों के साथ साथ सूफी संगीत, पंजाबी गीत संगीत, कबीर कैफे बैंड व लोक कलाकार अपनी परफॉर्मेंस देंगे। 4 दिवसीय डेजर्ट फेस्टिवल को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। डेजर्ट फेस्टिवल के पहले दिन पोकरण में आयोजन होंगे। राजस्थानी लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों के साथ हरियाणवी सिंगर मनीषा शर्मा और डी नवीन की प्रस्तुति होगी।

10 फरवरी को जैसलमेर में निकलेगी शोभायात्रा

दूसरे दिन 10 फरवरी को सोनार फोर्ट में स्थित भगवान लक्ष्मीनाथजी के मंदिर में सुबह आरती होगी। सुबह 9 बजे गड़ीसर लेक से शोभायात्रा निकाली जाएगी। पूनम सिंह स्टेडियम में मिस्टर डेजर्ट व मिस मूमल समेत कई राजस्थानी लोक संस्कृति से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। उसी दिन शाम को पूनम स्टेडियम में राजस्थानी लोक संगीत की महफिल जमेगी, जिसमें हसन खान व कूटले खान की प्रस्तुति होगी। इसके बाद मशहूर सूफी सिंगर ज्योति नूरान अपनी सूफी संगीत की शाम सजाएगी।

11 फरवरी को देदानसर मैदान में होंगे कार्यक्रम

फेस्टिवल के तीसरे दिन स्थानीय देदानसर मैदान में रेगिस्तानी जहाज ऊंट के कई कार्यक्रम होंगे। इससे पहले गड़ीसर लेक पर राजस्थानी लोक संगीत के साथ योगा होगा। देदानसर मैदान में ऊंटों से जुड़ी प्रतियोगिताएं होंगी। इसी दिन शाम को पूनम सिंह स्टेडियम में राजस्थानी लोक संगीत और नृत्य की महफिल होगी जिसमें अन्नु द्वारा घुटना चकरी व आवड़ सेन द्वारा भवाई नृत्य होगा। देर शाम पंजाबी सिंगर काका द्वारा पंजाबी गीतों की महफिल सजाई जाएगी।

अंतिम दिन होगी घुड़दौड़ और कैमल रेस

फेस्टिवल के आखरी दिन कुलधरा में सुबह मांडना आर्ट का आयोजन होगा। साथ ही कल्चरल कार्यक्रम होंगे। दामोदरा गांव में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं शाम को लखमना के रेतीले टीलों पर कैमल रेस होगी। लखमना के धोरों पर ही शाम को लोक कलाकार तगाराम भील का अलगोजा वादन होगा। इसके बाद भुंगर खान का सिंफनी का कार्यक्रम होगा। अंत में मशहूर कबीर कैफे बैंड की परफॉमरेंस होगी और डेजर्ट फेस्टिवल का समापन होगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर