बूंदी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) पर गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नॉलेज पार्क में गांधीजी की प्रतिमा पर जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने पुष्प अर्पित किए।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, बूंदी उपखंड अधिकारी एचडी सिंह, पुलिस उप अधीक्षक अरुण कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण कुड़ोज इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए गांधीजी के प्रिय भजन रहे। छात्राओं ने ‘रघुपति राघव राजा राम’, ‘वैष्णव जन तो’ जैसे भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। इस मौके पर कुष्ठ रोग निवारण दिवस के तहत जागरूकता का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा, सीएमएचओ ओपी सामर, कोषाधिकारी चित्रा सिंह, पार्षद मुकेश माधवनी, रणजीत नायक और कुड़ोज इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल रशिन्द्रपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और स्टूडेंट मौजूद रहे।