अजमेर। जेएलएन अस्पताल से जुड़े नर्सिंग स्टूडेंट्स की ओर से गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देकर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय से जानना चिकित्सालय तक यातायात की सुविधा करवाने की मांग की है।
बोले- महीने का खर्च 1500 हो रहा
नर्सिंग स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि जेएलएन मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित जानना महिला चिकित्सालय अजमेर के अधीन जीएनएम तृतीय वर्ष व इंटर्नशिप नर्सिंग छात्र-छात्राओं की सुबह व रात्रि में अस्पताल अधीक्षक के आदेश पर नियम अनुसार ड्यूटी लगाई जाती है। जीएनएमटीसी में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। पारिवारिक व आर्थिक स्थिति कमजोर है।
स्टूडेंट्स ने बताया कि प्रतिदिन जेएलएन से जनाना चिकित्सालय तक लगभग 10 किलोमीटर की दूरी होने के कारण प्रत्येक नर्सिंग छात्र-छात्राओं का 50 रुपए प्रतिदिन किराए के रूप में खर्च हो रहा है। महीने का लगभग 1500 रुपए खर्च हो रहा है। जिसको वहन कर पाने में छात्र-छात्राएं असमर्थ हैं। राजस्थान सरकार के एवं चिकित्सा विभाग के निर्देश अनुसार अध्ययन छात्र-छात्राओं को अनुपात 80:20 है।
अस्पताल जाने में भी हो रही समस्या
स्टूडेंट्स ने बताया कि जिससे जीएनएमटीसी में लगभग कितने वर्ष व इंटर्नशिप बैच में 80:20 के अनुपात के अनुसार लगभग 48 छात्राएं और 12 छात्र हैं। जिससे रात्रि कालीन ड्यूटी के दौरान जेएलएन से जनाना चिकित्सालय की दूरी अधिक होने के कारण छात्र-छात्राओं को जनाना चिकित्सालय जाने में समस्या उत्पन्न हो रही है।
सभी छात्र-छात्राएं मानसिक आर्थिक रूप से प्रताड़ित है। इसको देखते हुए आज सभी नर्सिंग स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देखकर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए स्टूडेंट के लिए यातायात वाहन उपलब्ध करवाने की मांग की गई है।