शाहपुरा (किशन वैष्णव)। जिला बचाओ आंदोलन के 30वे दिन गुरुवार को धाकड़ समाज द्वारा धरना दिया गया।समाजसेवी रामप्रसाद धाकड़ ने बताया कि धाकड़ समाज के लक्ष्मी नारायण मंदिर से वाहन रैली के रूप में कालिंजरी गेट, बालाजी की छतरी तथा त्रिमूर्ति चौराहा तक पूरे शहर को जिला बचाओ के नारों से गूंजायावान कर दिया । त्रिमूर्ति चौराहे पर वाहन खड़े कर पैदल मार्च किया तथा जिला बचाओ के उदघोष लगाते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा गया ।तत्पश्चात समाज के प्रमुख जनों को जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा तथा संयोजक राम प्रसाद जाट ने सभी समाज बंधुओ को धरना स्थल पर बिठाकर माल्यार्पण किया। हनुमान धाकड़ ने जिला बचाने को लेकर उदबोधन दिया तथा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक तथा अखिल भारतीय युवा संघ के प्रदेश महामंत्री व राष्ट्रीय घुमंतू जनजाति महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ ने अभिभाषक संघ के आंदोलन को समर्थन करते हुए कहा कि शाहपुरा विधायक को छलावा, झूठ,विश्वासघात से ऊपर उठकर शाहपुरा की जनता से माफी मांग कर जिला बचाने में अहम भूमिका निभाए। जिला पूर्व में था लेकिन 60,000 वोटो से जीताकर जिले की विकास की गंगा बहाने के लिए वोटो की गंगा बहाई तथा न कि जिला हटाने के लिए। धाकड़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन शाहपुरा जिला के प्रत्येक गांव से धरना देकर सड़के जाम की जाएगी तथा डबल इंजन में राजस्थान सरकार की इंजन में तेल नहीं होने तथा खराब इंजन होने को ठीक करने की चेतावनी दी ।धरने में समाज के अध्यक्ष देवीलाल धाकड़ ,जगदीश मोडूराम धाकड़, रामप्रसाद धाकड़ ,हनुमान धाकड़ ,रामेश्वर लाल धाकड़, लक्ष्मी नारायण धाकड़ , पूर्व पार्षद रमेश धाकड़, रामलाल धाकड़ , राम धाकड़ ,राजू धाकड़, गोपाल धाकड़ ,कमलेश धाकड़ ,रामकिशन धाकड़ ,जय किशन धाकड़ ,छगन धाकड़ ,पूर्व पार्षद पप्पू धाकड़ , कैलाश धाकड़ ,कालूराम धाकड़ ,ओमप्रकाश धाकड़ ,शोभाराम धाकड़ ,उदय लाल धाकड़, लादू लाल धाकड़, सत्यनारायण धाकड़, राजमल धाकड़, भेरूलाल धाकड़ ,दिनेश धाकड़ ,मगन धाकड़ ,समाज के कई प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
How to Keep Bitcoin Safe
August 28, 2025
3:52 pm
From Bitcoin to DeFi Ecosystems
August 28, 2025
3:43 pm
BTC and the DeFi Revolution
August 28, 2025
2:55 pm
जावदा गांव में चौदह वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
August 27, 2025
5:43 pm

विधायक को माफी मांग अपने इंजन को ठीक कर जिला बनाना ही होगा – धाकङ


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान