Explore

Search

August 28, 2025 6:30 pm


वैष्णव बैरागी समाज समस्त चौखला धानेश्वर की विशाल आमसभा व पाटोत्सव मनाया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

62 राजकीय कर्मचारियों,21 वरिष्ठजन,15 ट्रस्टीयो व भामाशाहों का किया सम्मान

शाहपुरा (किशन वैष्णव)। वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति समस्त चौखला तीर्थ स्थल छोटा पुष्कर धानेश्वर धर्मशाला में  विशाल आमसभा,प्रतिभा सम्मान समारोह,समाज कल्याण में उत्कृष्ठ योगदान देने वाले भामाशाहों,वरिष्ठजनों,राजकीय सेवा में चयनित युवक युवतियों सहित 100 से अधिक समाज के व्यक्तियों का सम्मान समारोह अध्यक्ष आशाराम वैष्णव,मुख्य अतिथि महावीर दास वैष्णव हाजियावास,विशिष्ठ अतिथि रामगोपाल वैष्णव बारानी,मिश्री दास वैष्णव,रामलाल दास वैष्णव,ओम प्रकाश वैष्णव,हरिद्वार दास वैष्णव की उपस्थिति में किया गया।आमसभा में  वैष्णव समाज के आराध्य देव भगवान हनुमान का पाटोत्सव भी मनाया गया साथ ही समाज के राजकीय सेवा में चयनित 63 युवक युवतियों,21 वरिष्ठ नागरिकों सहित 15 समाज के ट्रस्टीयो का तिलक,माल्यार्पण व मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया।विशाल आमसभा व कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान महाराज के मंदिर में प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात धर्मशाला में सभा भवन में हनुमान की तस्वीर को माल्यपर्ण कर दीप प्रज्ज्वलित कर हनुमान चालीसा पाठ कर लिया गया।आमसभा के दौरान गत मीटिंग की पुष्टि,मंदिर एवं धर्मशाला भवन का एक वर्ष का संपूर्ण आय व्यय व लेखा जोखा सभा में समाज के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।धर्मशाला भवन की संपूर्ण प्रगति रिपोर्ट,4 नवीन भामाशाह,नवीन ट्रस्टियों का सम्मान,वैष्णव समाज के 2022 से 25 तक राजकीय सेवा में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया गया एवं 75 वर्ष से अधिक समाज की सेवा में योगदान देने वाले बुजुर्गो एवं वृद्धजनों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में ओम प्रकाश वैष्णव बारनी ने समाज में वांछित वर्गो के उत्थान पर ध्यान देने की बात कही।अजमेर,केकड़ी व भीलवाड़ा,शाहपुरा सहित क्षेत्र के समस्त समितियों,संगठनों व अध्यक्षों का स्वागत किया गया।आमसभा में समाज के उत्थान शिक्षा व समाज विकास एवं कुरीतियों पर उद्बोधन के साथ अन्य सामाजिक बिन्दुओं पर चर्चा की गई।कार्यक्रम में वैष्णव बैरागी समाज अध्यक्ष शाहपुरा योगेंद्र वैष्णव,सरवाड मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद वैष्णव,बदनोर मंडल अध्यक्ष बजरंग दास वैष्णव,चांदमल वैष्णव जहाजपुर,गोपाल वैष्णव कादेड़ा,22 गांव ढोकलिया रामेश्वर दास वैष्णव,रामलाल दास वैष्णव l,मिश्रीदास वैष्णव,लक्ष्मण वैष्णव,महासचिव चेतन प्रकाश वैष्णव, कोषाध्यक्ष महेश वैष्णव सणगारी,18 मंडलों के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष  सहित समाज समस्त चौखला के  समाजजन उपस्थित रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर