बिजौलिया, बलवंत जैन। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजौलिया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव तथा भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गत सत्र में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किया गया। भामाशाह के रूप में डॉ.दुर्गाशंकर मेहर, विकास पटवारी, शिव चन्द्रवाल, देवेंद्र सिंह पंवार, वैभव पुरोहित अनिल नागोरी का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान विद्यालय के वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक शम्भुलाल धाकड़ द्वारा 80 प्रतिशत से उपर प्राप्त करने वाले 12 विद्यार्थियों को 5100/- रुपये के चेक,गीता प्रेस डायरी,पेन, खाटू श्याम अंकित अंग वस्त्र तथा मिठाई का डब्बा भेंट किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र बंजारा मंडल अध्यक्ष भाजपा, अंकित तिवारी जिला परिषद सदस्य, हिंतेन्द्र सिंह राजौरा पंचायत समिति सदस्य, पूजा चन्द्रवाल, मनोज गोधा, बिट्ठल तिवारी, कालू बंजारा, छित्तर प्रजापत, हीरा सिंह सौलंकी, निलेश सनाढ्य, शैतान प्रजापत आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के तहत सभी भामाशाहों तथा विद्यालय स्टाफ द्वारा कुल 2 लाख की राशि की घोषणा की गई। जिसमे स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक शम्भुलाल धाकड़ द्वारा अपनी एक महीने का वेतन विद्यालय को समर्पित किया गया। अंत में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिलीप सिंह द्वारा सभी अतिथियों तथा भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
सिग्नल कोर का 115वां स्थापना दिवस मनाया : शहीदों को श्रद्धांजलि दी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
February 15, 2025
4:57 pm
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान