सिरोही। सिरोही स्थित पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में 30 जनवरी को शहीद दिवस के मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रिंसिपल हीरा खत्री और प्रभारी गोपाल सिंह राव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर पदोन्नत प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह आढ़ा और गोपाल सिंह राव ने गांधीजी के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। जिनमें अनीता चौहान, महेंद्र कुमार प्रजापत, तृप्ति डाबी, कल्पना चौहान, रमेश कुमार मेघवाल और ब्रिजेश कुमार पालीवाल शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के स्टाफ और छात्राओं ने रामधुन और गांधीजी के प्रिय भजनों का गायन किया। समापन से पूर्व सभी मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।