जयपुर। जिले में राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 के तहत बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष नंदिनी व्यास की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पीड़ितों को राहत प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र बंशीवाल ने बताया कि यह बैठक राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी एक्शन प्लान के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित की गई। बैठक में कमेटी ने 5 प्रार्थना-पत्रों पर विचार-विमर्श किया और पीड़ितों को कुल 6,85,000 रुपए की प्रतिकर राशि स्वीकृत की।
बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट प्रियंकर सिहाग, जयपुर दक्षिण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूनमचंद विश्नोई, जयपुर पूर्व के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ताराचंद, बार एसोसिएशन जयपुर महानगर के अध्यक्ष संदीप लुहाड़िया और जिला एवं सेशन न्यायालय के लोक अभियोजक लियाकत खान प्रमुख रूप से शामिल थे। यह बैठक पीड़ितों को त्वरित न्याय और राहत प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।