बाड़मेर। बालोतरा जिले की अलग-अलग टीमों ने सफेद कट्टों में लकड़ी के बुरादे की आड़ में अवैध शराब की तस्करी करते एक ट्रक को पकड़ा है। इसके साथ ही ट्रक की एस्कॉर्ट कर रही कार को पकड़कर कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं ट्रक में से 430 कार्टन अंग्रेजी शराब के जब्त की। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अवैध शराब कहां से लेकर आ रहे थे और कहां सप्लाई करने वाले थे, इसको लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि फलौदी से भारत माला रोड पर अवैध शराब से भरा ट्रक बालोतरा की तरफ आ रहा है। इस पर पचपदरा, सिवाना और बालोतरा डीएसटी टीम की अलग-अलग टीमों ने भारत माला हाईवे रोड पर होटल गांव में नाकाबंदी की गई। आ रहे ट्रक को रुकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की गई। ट्रक की तलाशी लेने पर प्लास्टिक कट्टों के नीचे अवैध शराब के कार्टन मिले। इस पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ा। वहीं ट्रक की एस्कॉर्ट कर रही स्विफ्ट कार को रुकवाई गई। उसमें सवार चार जनों को डिटेन कर पूछताछ की गई।
पांच आरोपी गिरफ्तार
एसपी हरि शंकर ने बताया- पुलिस टीमों ने ट्रक ड्राइवर भूपेंद्र पुत्र मांगीलाल निवासी सरनाऊ पुलिस थाना सांचौर जिला जालोर, ओमप्रकाश पुत्र हेमाराम निवासी थावरिया जसरासर जिला बीकानेर, हेतराम पुत्र श्रवणराम निवासी बरसिंगसर, पुलिस थाना देशनोक, दौलतराम पुत्र गोरधनाराम, तोलाराम पुत्र कानाराम दोनों निवासी थावरिया जसरासर बीकानेर को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ आबकारी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में बताया कि अवैध शराब का ट्रक हनुमानगढ़ के पास से गिरधारीराम के कहे अनुसार लेकर आगे बागोड़ा तक ले जाना बताया है। आरोपियों से खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी हेतराम 5 हजार रुपए का इनामी आरोपी है।
ट्रक में 430 कार्टन अवैध शराब
ट्रक में पंजाब निर्मित अवैध शराब के अलग-अलग ब्रांड के 430 कार्टन भरे हुए थे। इसमें मैकडॉल नंबर 1 के 132 कार्टन, (प्रत्येक में 12-12 बोतल) ऑल सीजन के पव्वों के 60 कार्टन, रॉयल स्टेज के 47 कार्टन, रॉयल चैलेंजर के पव्वों के 27 कार्टन, इम्पीरियल ब्ल्यू के पव्वो के 28 कार्टन, मैकडॉल नंबर 1 के पव्वों के 45 कार्टन, बुडवाइ अल्टीमेंट किंग ऑफ बीयर के केन भरे हुए 16 कार्टन, चार्लिंग स्ट्रॉग प्रीमियर बीयर के केन भरे हुए 23 कार्टन, हायवर्ड के 5000 के केन भरे हुए 52 कार्टन बीयर के मिले।