सिरोही। जिले में कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने जन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुष्ठ कोई अभिशाप नहीं, बल्कि एक सामान्य जीवाणु जनित बीमारी है, जिसका इलाज संभव है। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 30 जनवरी से 13 फरवरी तक विशेष जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. एसपी शर्मा ने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सुपरवाइजर और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। संदिग्ध मरीजों की पहचान कर विशेषज्ञों की देखरेख में एमडीटी दवाइयों से तुरंत इलाज शुरू किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई और सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने जन जागरूकता के लिए शपथ ली। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि कुष्ठ रोग से प्रभावित कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे।