Explore

Search

July 7, 2025 5:59 am


खींवसर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे 350 शैक्षणिक किट : प्रोजेक्ट भविष्य के तहत हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने की पहल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

नागौर। खींवसर फाउंडेशन के प्रोजेक्ट भविष्य के तहत स्कूलों में 350 जरूरतमंद बच्चों को एज्युकेशनल किट बांटे गए हैं। फाउंडेशन के संस्थापक धनंजय सिंह खींवसर की ओर से क्षेत्र की स्कूलों में सर्वे के आधार पर वंचित स्टूडेंट्स को शैक्षणिक किट बंटवाए गए हैं। संस्थापक धनंजय सिंह ने बताया कि खींवसर फाउंडेशन क्षेत्र में सामाजिक उत्थान और सामुदायिक विकास के लिए प्रतिबद्ध संगठन संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित और कमजोर वर्गों को शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों के बेहतर अवसर प्रदान करना है।

खींवसर फाउंडेशन के प्रोजेक्ट भविष्य के तहत घूमंतू और जरूरतमंद वर्ग के बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बैराथल, माडपुरा और कंटिया की सरकारी स्कूलों में सर्वे के आधार पर चयनित 350 बच्चों को शैक्षणिक किट वितरित की गई है। खींवसर फाउंडेशन के संस्थापक धनंजय सिंह खींवसर ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है। हम शिक्षा के माध्यम से बच्चों के जीवन में बदलाव लाकर उनके सपनों को साकार कर सकते हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर