Explore

Search

February 9, 2025 3:47 am


लेटेस्ट न्यूज़

राजस्थान में शिक्षक भर्ती पर बवाल : महज 2202 पदों की भर्ती पर शिक्षक महासंघ नाराज, 24 हजार रिक्त पदों को भरने की मांग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सिरोही। राजस्थान में स्कूल व्याख्याता भर्ती 2024 में केवल 2202 पदों की घोषणा से प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं में निराशा का माहौल है। राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल ने इस कम संख्या पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

वर्तमान स्थिति के अनुसार, स्कूल व्याख्याता के 10,550 पदों की डीपीसी के बाद भी लगभग 8,000 पद खाली हैं। इसके अतिरिक्त, प्रदेश के नए उन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में करीब 16,000 व्याख्याताओं के नए पदों का सृजन प्रस्तावित है, जिसकी वित्तीय स्वीकृति अभी लंबित है। इस प्रकार कुल रिक्त पदों की संख्या लगभग 24,000 तक पहुंच जाएगी।

शिक्षक महासंघ ने डबल इंजन सरकार के चुनावी वादे की याद दिलाते हुए कहा कि सरकार ने अधिक भर्तियां निकालने का वादा किया था, लेकिन वर्तमान भर्ती में पदों की संख्या बेहद कम है।

महासंघ की मांग है कि वर्तमान डीपीसी के बाद बचे रिक्त पदों को प्रस्तावित 2,202 पदों में जोड़कर भर्ती की जाए, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके। इस पद वृद्धि से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं का व्याख्याता बनने का सपना साकार हो सकेगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर