कोटा। जिले में हुई फायरिंग की घटना को लेकर राजपूत समाज में आक्रोश है। समाज के लोगों ने घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिटी एसपी को ज्ञापन दिया। 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
समाज के लोगों का कहना था कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके उनका जुलूस निकाले। आरोपियों से पीड़ित परिवार से माफी मंगवाए। लोकेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि फायरिंग की घटना से समाज के साथ-साथ व्यापारिक जगत में भी डर का माहौल बना हुआ है। हमने आज सिटी एसपी से बात की है। अगर दो-तीन दिन में फरार आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो आगे की रुपरेखा समाज के लोगों के साथ बैठकर तय करेंगे।
ईश्वर सिंह तंवर ने बताया- राजपूत समाज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करेगा। अगर पुलिस ने 48 घंटे में फरार आरोपियों को नहीं पकड़ा,तो समाज के लोग मिलकर आगे की रूपरेखा तय बड़ा आंदोलन करेंगे।
हमारी मांग है कि पुलिस आरोपियों को पकड़कर उनकी परेड करवाए, पीड़ित परिवार से मांगी मंगवाए। सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलवाए। फायरिंग की घटना से ऐसा लग रहा है कि अपराधियों के होंसले आसमान से ऊपर जा रहे है। पुलिस की कार्रवाइयों से अपराधियों के मन में भय व्याप्त नहीं हुआ।
ये था मामला 26 जनवरी की रात साढ़े 10 बजे करीब जी.ए.डी सर्किल पर एक कार आकर रुकी। कार में 5 जने सवार बताए। कार सवार ने गाड़ी में बैठे बैठे चाय की दुकान लगाने वाले रणजीत से सिगरेट मांगी। रणजीत ने सिगरेट जाकर नहीं थी। इस बात को लेकर विवाद हुआ। बीच बचाव में रणजीत का छोटा भाई पवन सिंह वहां आ गया। कार सवार युवक ने पवन की पीठ पर गोली चला ली। इस मामले में फरियादी रणजीत सिंह ने रिपोर्ट महावीर नगर थाने में दी थी। पुलिस ने अबतक एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।