चूरू। जिले की साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। महज 20 साल का यह आरोपी आठ राज्यों में करोड़ों रूपए की साइबर ठगी को अंजाम दे चुका हैं। यह गिरोह के बैंक वेबसाइट का क्लोन बनाकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देता रहा है।
एसपी जय यादव ने बताया कि 29 जनवरी 2025 को सुजानगढ के डॉ. रविकांत सोनी ने मामला दर्ज करवाया था कि उसने मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया जिसमें एसबीआई रिवार्ड पोइंट के बारे में लिखा हुआ था। मैसेज में एक लिंक था। जिसको ओपन करने पर एक एप्प डाउनलोड हो गया। जो की एसबीआई के योनो की आनॅलाइन साइट से हुबहू मिलता था। जब उसने इसमें इंटरनेट बैंकिंग की तरह यूजर आईडी और पासवर्ड डाले तथा केवाईसी वेरिफिकेशन करते ही खाते से 50 हजार रूपए निकल गये।
मामला दर्ज होने के बाद साइबर थाने की टीम गठित की गई। जिसने साक्ष्यों के आधार पर गावड़ निवासी युवराज उर्फ आशीष बेनीवाल को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल, अलग अलग बैंकों के 24 एटीएम, 13 बैंक पासबुक, आठ चेक बुक बरामद की गईं।
एसपी यादव ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को चिह्नित कर लिया गया हैं ओर दूसरे राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर इस गिरोह के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई करने वाली टीम ने हैड कॉन्स्टेबल सज्जन सिंह व रमाकांत की विशेष भूमिका रही। आरोपी को गिरफ्तार करने में साइबर थाना प्रभारी मुकुट बिहारी, हैड कॉन्स्टेबल राजू सिंह, कॉन्स्टेबल हरिशचंद्र, महेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, साइबर सैल के हैड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र कुमार शामिल थे।