अजमेर। जिले में युवक-युवती को ऑनलाइन जॉब लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती व उसके अन्य साथी युवक ने एसपी को शिकायत देकर आरोपी पर धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी से मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
उदयगंज निवासी माधुरी सांवरिया ने बताया कि सूरज नाम के युवक के द्वारा उसे और उसके मित्र पवन से संपर्क कर ऑनलाइन जॉब लगवाने एवं सैलरी दिलवानी का भरोसा दिलवाया था। इसे लेकर प्रति व्यक्ति सूरज ने जॉब दिलवाने के लिए साढ़े 12 हजार रुपए का टोकन अमाउंट ढाई हजार रुपए कंसल्टेंसी फीस ली थी। इसके बाद सूरज को तीन दोस्तों ने मिलकर करीब 37500 दिए थे।
पीड़ित ने बताया कि काफी समय तक सूरज ने उन्हें जॉब नहीं लगवाई। संपर्क करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। बाद में उन्हें फर्जी कंपनी बनाकर उन्हें इंटरव्यू व फर्जी डॉक्यूमेंट व अन्य डिटेल्स बनवाई थी। इसके बाद उनसे और पैसे भी हड़प लिए। उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर उन जैसे बेरोजगार युवाओं को इसी तरह फर्जी जॉब देकर फर्जी कंपनी में झूठा इंटरव्यू करवा कर झांसा दिया गया। हर व्यक्ति को 35 से 40 हजार मासिक भुगतान देने का झांसा दिया था। उसके एक पुरानी मित्र को भी इसी तरह झांसा दिया गया।
पीड़ित ने बताया कि जब आरोपी से उन्होंने अपने पैसे मांगे तो वह उन्हें धमकी देना शुरू हो गया। बाद में वह अपने मित्र के साथ आरोपी के घर गई और उसकी मां को पूरी जानकारी दी थी। तब आरोपी की मां ने उन्हें कुछ रकम लौटा दी थी।
लेकिन कुछ पैसे बकाया थे जिसे लेने के लिए संपर्क किया तो आरोपी के द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। उनके डॉक्यूमेंट को गलत तरीके से उपयोग भी किया जा रहा है। आरोपी के द्वारा उनके खिलाफ झूठा मुकदमा भी अलवर गेट थाने में दिया गया है। जिससे परेशान होकर उन्होंने अजमेर एसपी को शिकायत दी है। एसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की है।