बाड़मेर। विद्या के मंदिर स्कूल में एक टीचर शराब के नशे में पानी के बोतल में शराब लेकर पहुंचने और बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आसपास के लोगों ने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने टीचर को पकड़कर कुर्सी पर बैठा दिया। मामला बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी प्राथमिक स्कूल कुकणों की ढाणी आलपुरा गुड़ामालानी शुक्रवार का है।
ग्रामीणों का आरोप है कि शराब पीकर और पानी के बोतल में मिक्स करके आया। स्कूल के बच्चों के साथ मारपीट की। वहीं रोकने पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज करने की धमकियां भी देने लगा। सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे। टीचर का मेडिकल करवाने के साथ जांच करने की बात कही।
ग्रामीणों ने जब टीचर से पूछा कि स्कूल में शराब पीकर आते हो, तब लडखडाती आवाज में मना करने लगा। उल्टा धमकाने लगा कि आप हमें डिस्टर्ब कर रहे रहो, आप राजकार्य में बाधा डाल रह रहो। मैं चार बजे जाकर मुकदमा करूंगा। ग्रामीणों ने कहा कि आपके पैर लड़खड़ा रहे है मेरे लड़खड़ा रहे है या नहीं मैं मेडिकल करवा दूंगा। तब ग्रामीणों ने कहा कि चलों मेडिकल करवा लो। स्कूल में खाली नमकीन के पैकेट भी मिल है।
ग्रामीण केहराराम का कहना है कि गुड़ामालानी ब्लॉक की प्राइमरी स्कूल कुकणों की ढाणी आलपुरा गांव में कार्यरत टीचर विजय कुमार शुक्रवार को शराब के नशे में आया। हाथ में पानी की बोतल थी। जिसमें शराब व पानी मिक्स कर रखा था। आते ही स्कूल के बच्चों के साथ डंडे से मारपीट कर दी। इससे एक बॉयज और एक गर्ल्स स्टूडेंट के हाथों में मारपीट के निशान है। साथ में सुजन भी आ रखी हे। आसपास के लोगों ने हमें सूचना दी। तब हम लोग पहुंचे और पूछा बच्चों को क्यों मार रहे हो।
गुड़ामालानी सीबीईओ ओमप्रकाश ने बताया- सूचना मिलते ही पीईईओ को भेज दिया है। उसका मेडिकल करवाया जाएगा। एल्कोहल पिया हुआ आएगा तो निमयानुसार कार्रवाई की जाएगी।