हनुमानगढ़। जिले के पल्लू उप डाकघर में एक बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। उप डाकपाल रवि दत्त पर 2 लाख 11 हजार 398 रुपए के सरकारी धन के गबन का आरोप है। डाक विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
रावतसर उपमंडल के डाक निरीक्षक नरेश कुमार मीणा की शिकायत के अनुसार, हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के निवासी रवि दत्त ने 17 अप्रैल 2022 से 3 नवंबर 2023 तक पल्लू उप डाकघर में उप डाकपाल के पद पर कार्य किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ शाखा डाकघरों से वीपीपी और सीओडी आर्टिकल्स के माध्यम से प्राप्त राशि को सरकारी खाते में जमा करने के बजाय अपने निजी उपयोग में ले लिया।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने 1 दिसंबर 2022 से 20 मार्च 2023 के बीच विभागीय सॉफ्टवेयर एसएपी मॉड्यूल में कूटरचित तरीके से नैयासर शाखा डाकघर को नकद राशि भेजने की फर्जी एंट्री की। हालांकि, वास्तविक रूप में कोई राशि नहीं भेजी गई। बाद में अपनी सुविधा के अनुसार सॉफ्टवेयर में फर्जी सत्यापन दिखाकर राशि के लेन-देन को नियमित करने का प्रयास किया।
पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और एसआई सुशील कुमार के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी है।