बीकानेर। जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक कार “रोंग साइड” से डिवाडर पर चढ़कर उछलती हुई दूसरी तरफ से राइट साइड में आ रही कार पर चढ़ गई। दोनों गाड़ियों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि जोर से धमाका हुआ। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि काफी स्पीड से आ रही एक कार डिवाइडर के ऊपर से दूसरी तरफ चली गई। ढलान वाले इन डिवाइडर के कारण कार हवा में उछलती हुई सीधे सामने से आ रही इनोवा कार से टकरा गई। इस हादसे में गंगाशहर निवासी जितेंद्र स्वामी पुत्र पुखराज की मौत हो गई। घायलों की पहचान लक्ष्मण,मुन्नी देवी, पार्थ जोशी, दर्शना, कोमल, अनिल शर्मा व रंजीत सिंह के रूप में हुई है। नोखा रोड़ एसबीआई बैंक के सामने इनोवा व मारुति स्विफ्ट कार में भीषण भिड़ंत हो गई। स्विफ्ट पुराने बस स्टैंड की तरफ से आ रही थी। अत्यधिक तेज गति होने की वजह से डिवाइडर पर चढ़ गई। संतुलन बिगड़ा और सड़क की दूसरी तरफ चली गई। दूसरी तरफ पुराने बस स्टैंड की तरफ से आ रही इनोवा में जा भिड़ी।
खड़े रहते हैं ट्रेक्टर ट्रोले
इस नेशनल हाइवे पर ट्रक और ट्रोले खड़े रहते हैं। जिसके कारण नेशनल हाइवे संकड़ा हो जाता है। कई बार इन्हीं के कारण इस रोड पर हादसे होते हैं। हालांकि आज हुए हादसे के वक्त ट्रेक्टर ट्रोले दूर खड़े थे। स्थानीय निवासियों ने यहां से ट्रोले हटाने की मांग कई बार की है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कररही।