सवाई माधोपुर। ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बौंली थाना पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। बौंली थाना पुलिस ने आज पीपलवाड़ा गांव में कार्रवाई को अंजाम दिया। थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मुख्य आरोपी सिकंदर मीणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी लगभग 20 दिन से फरार चल रहा था।
सायबर पोर्टल पर मिली थी सायबर ठगी की शिकायत
हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी के मुताबिक 10 जनवरी को सायबर हेल्पलाइन पोर्टल 1930 से प्राप्त शिकायत के आधार पर एएसआई रूप सिंह व पुलिस टीम द्वारा आरोपी सिकंदर पुत्र राम खिलाड़ी मीणा निवासी बहनोली द्वारा लोगों से लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी करने के संबंध में प्रकरण दर्ज किया गया था। थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर दबिश दी थी और विभिन्न बैंकों के नौ एटीएम कार्ड, बैंक डायरिया, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, चेक बुक्स, आधार, कार्ड पैन कार्ड,आईफोन मोबाइल बॉक्स व कई मोबाइल्स के बिल सहित अन्य सामग्रियां जब्त की थी।
साइबर टीम सवाई माधोपुर के विशेष सहयोग से बौंली थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी व उसके परिवार जनों के खातों में अब तक करीब 50 लाख रुपए से अधिक के ट्रांजैक्शन की पुष्टि की जा चुकी है। प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद आरोपी सिकंदर फरार चल रहा था। SHO राधा रमण गुप्ता के निर्देशन में हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र, कॉन्स्टेबल मुकेश, संदीप व शीशराम की एक टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी सिकंदर को आज गिरफ्तार कर उसके पास से साइबर ठगी में काम में लिया जा रहा मोबाइल भी जब्त किया। बहरहाल पुलिस अग्रिम अनुसंधान में जुटी हुई है।