प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में फरार चल रहे 3000 रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
थाना रठांजना में दर्ज प्रकरण संख्या 39/2024 के तहत वांछित आरोपी राजेंद्र सिंह पुत्र केसर सिंह राजपूत को हथुनिया थाना प्रभारी इंद्रजीत परमार की टीम ने गिरफ्तार किया। यह मामला 12 मार्च 2024 को सामने आया था, जब पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति कमलेश से 1 किलो 600 ग्राम अवैध अफीम बरामद की थी।
घटना के दिन बोरी-कड़ियावद रोड पर की गई नाकाबंदी में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार को रोका गया था। जांच में उसकी पहचान कमलेश पुत्र उम्मेदीलाल लबाना, निवासी सिद्धपुरा, थाना धमोतर के रूप में हुई। संदिग्ध व्यवहार के चलते की गई तलाशी में उसके पास से अवैध अफीम बरामद हुई थी। पुलिस ने मामले में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया था।
इस मामले में राजेंद्र सिंह घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने 3000 रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने 31 जनवरी 2025 को उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।