कोटा। शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र में दो बच्चों की मां ने पीहर में सुसाइड कर लिया। पता लगने पर परिजन उसे नीचे उताकर एमबीएस हॉस्पिटल लाए। जहां कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। दीपिका वाल्मिकी (24) 20-22 दिन से अपने पीहर इस्माइल चौक में रह रही थी। फिलहाल सुसाइड के कारण सामने नहीं आए। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।
पुलिस कर रही जांच
नयापुरा थाना एसआई नंद सिंह ने बताया कि दीपिका ने फांसी लगाई है। परिजन उसे हॉस्पिटल लाए थे। परिजनों ने शिकायत में बताया कि हम दोनों के काम पर चले जाने के बाद दीपिका ने फांसी लगाई। अभी सुसाइड के कारण सामने नहीं आए। जांच के बाद ही कारण सामने आएंगे।
महीने भर पहले पति ने किया था सुसाइड
छोटी बहन के पति मंजीत ने बताया कि उसकी दीपिका की साल 2018 में शादी हुई थी। उसके दो बच्चे (5 और 3 साल) हैं। करीब 6 महीने पहले उसने अपने पति प्रवीण को छोड़ दिया था। शंकर नाम के युवक के साथ भागकर शादी कर ली थी। दीपिका अपने दोनों बच्चों को लेकर शंकर के साथ रह रही थी।
8-10 जनवरी को शंकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शंकर की मौत के बाद से दीपिका तनाव में थी। अपने पीहर इस्माइल चौक में रहने लगी थी। रात को परिवार के लोगों के सोने के बाद दीपिका ने फांसी लगा ली। सुबह पता लगने पर परिजन उसे नीचे उतरकर एमबीएस हॉस्पिटल लाए। दीपिका के माता पिता हॉस्पिटल में ठेके पर काम करते हैं।